पहले मिस देहरादून फिर मिस उत्तराखंड और अब बनी आईएएस अफसर

पूर्व मिस उत्तराखंड तस्कीन खान का ख्वाब मिस इंडिया बनने का था | लेकिन वक्त ने कुछ तरह करवट ली कि अब वह ब्यूटीक्वीन से ब्यूरोक्रैट बनने को तैयार हैं | तस्कीन खान ने हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है | मेरठ की रहने वाली तस्कीन देहरादून में पली-बढी, तस्कीन के पिता आफताब खान, मां शाहीन खान और छोटी बहन अलीजा खान मेरठ में रहते हैं |

देहरादून की तस्कीन खान ने यूपीएससी 2022 परीक्षा 736वीं रैंक के साथ क्रैक किया है | वह सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनके काफी फॉलोवर्स हैं | साल 2016-17 के बीच उन्होंने मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब जीता था | उनका अगला सपना मिस इंडिया बनने का था | लेकिन उन्होंने अपने पिता की रिटायरमेंट के बाद एक नई दिशा में जाने की सोची | तस्कीन खान ने पिता के रिटायरमेंट के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करना सपना बना लिया |

तीन असफल प्रयासों के बाद अपने धैर्य और कड़ी मेहनत से यूपीएसी परीक्षा पास करने में काबयाब रहीं | अपने स्कूल के दिनों में वह एक औसत स्टूडेंट थीं | आठवीं तक गणित विषय में वह कमजोर थीं | तस्कीन खान ग्रेजुएशन किया है | यूपीएससी की तैयारी शुरू करने की उनकी यात्रा भी काफी दिलचस्प है | यूपीएससी के लिए प्रयास का विचार उन्हें एक इंस्टाग्राम फॉलोवर से मिला था | जो एक आईएएस एस्पिरेंट था | इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी करने मुंबई स्थित हज हाउस चली, तस्कीन खान को साल 2020 में जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री कोचिंग में दाखिला मिल गया था | इसके बाद वह दिल्ली आ गई थीं | पिता की बेहद कम पेंशन के साथ घर की कमजोर वित्तीय स्थिति के बीच उन्होंने प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने में कामयाब रहीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.