प्रदेश की सभी सड़कों को जल्द बनाया जाए गड्ढामुक्त- सीएम धामी

dainik khabar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश की सड़कों को जल्द गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी मार्गों की मरम्मत और सुधार कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि आम जनता को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों का नियमित भ्रमण करें, जनता से संवाद स्थापित करें और सरकार की विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों आवश्यक हैं। सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं जैसे सड़कों, पुलों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विशेष रूप से क्षतिग्रस्त पुलों और नए पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय एवं सजगता के साथ कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.