Advertisement

खेलेंगे युवा, जीतेगा देश, पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

dainik khabar

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मामलों के केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पौड़ी जनपद के कंडोलिया मैदान में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए युवाओं में खेल संस्कृति को सशक्त बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने खेलों को राष्ट्र निर्माण का माध्यम बताते हुए पौड़ी को हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी।

केंद्रीय मंत्री के पौड़ी आगमन पर स्थानीय परंपरा के अनुरूप सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा मांगलिक गीतों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद खेल महोत्सव की टी-शर्ट एवं ट्रैकसूट का भी विमोचन किया गया।

कंडोलिया मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों एवं जनमानस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप देश में खेल संस्कृति को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जा रहा है। सांसद युवा महोत्सव से निकलने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी भविष्य में 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में केवल एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि पूरा देश जीतता है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देशभर में खेल सुविधा अंतर के विश्लेषण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें खेल अवसंरचना के विकास हेतु पौड़ी जनपद को भी विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। सांसद गढ़वाल द्वारा रखी गयी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि हाई एल्टीट्यूड की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खेल अवसंरचना विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जोशीमठ में 8 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव पौड़ी के लिए गौरव का विषय है। यह प्रधानमंत्री के उस विजन को साकार करता है, जिसके अंतर्गत प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन का अवसर मिला है तथा ओलंपिक के लिए भी बोली लगायी गयी है।

उन्होंने कहा कि पौड़ी हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग के लिए आदर्श स्थान है, जहां देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रशिक्षण हेतु आते हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूरे क्षेत्र को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित करने, स्विमिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना तथा शीतकालीन खेलों के दृष्टिगत औली को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्लेटफार्म के रूप में विकसित करने हेतु केंद्र सरकार के सहयोग की मांग रखी।

सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है। इस मंच से ऐसी प्रतिभाएं सामने आएंगी, जो भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी।

इसके उपरांत उन्होंने कंडोलिया स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित पिट्ठू खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात रांसी स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों से भेंट की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री, सांसद गढ़वाल एवं सांसद हरिद्वार ने स्वयं बैडमिंटन व टेबल टेनिस खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात उन्होंने रांसी स्टेडियम में स्थापित खेल महोत्सव सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।

कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र अण्थवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग पूनम कठैत, नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, खेल सचिव अमित सिन्हा, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, राज गौरव नौटियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.