दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी, आज दो आतंकी ढेर

dainik khabar

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन गडूल शनिवार को चौथे दिन भी जारी है। जिले के कोकरनाग के गडूल के घने जंगल और पहाड़ों के बीच ऑपरेशन चल रहा है। यहां कई प्राकृतिक गुफाएं बनी हुई हैं, जिनमें दहशतगर्दों को पनाह मिल रही है। ऐसे में सुरक्षाबल आधुनिक तकनीक और हथियारों के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। ड्रोन की मदद से पहले टारगेट सेट किया जा रहा है और फिर बम की बरसात से ठिकाना ध्वस्त किया जा रहा है।

ड्रोन कैमरे में एक भागता हुआ नजर आतंकवादी बताया जा रहा है कि ड्रोन कैमरे में एक आतंकवादी भागता हुआ नजर आया है। शुक्रवार को कई यूबीजीएल, कई रॉकेट लॉन्चर और आईईडी लगा कर आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने ध्वस्त किए गए। मौके पर पूरा कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। सेना कुछ दूरी बना कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के करीब चार ठिकानों को ध्वस्त किया। करीब छह प्राकृतिक गुफाएं नष्ट की गई हैं। बताया जा रहा है कि यहां एक प्राकृतिक गुफा काफी बड़ी है, जिस पर बार-बार निशाना साधा जा रहा है। सेना ने बताया है कि छुपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए नई पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें हमला करने में सक्षम हेरॉन ड्रोन और क्वाड कॉप्टर शामिल हैं।

कब शुरू हुआ ऑपरेशन

ऑपरेशन 13 सितंबर, बुधवार शाम को शुरू हुआ। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की सयुंक्त टीम ने संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी की। धीरे-धीरे आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने की ओर कदम बढ़ाए गए। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। शुरुआती चरण में सेना के दो अधिकारी और पुलिस के एक अधिकारी घायल हुए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बुधवार को घेराबंदी जारी रही। रात में अंधेरे को देखते हुए हाई बीम लाइटें लगाई गई हैं ।

प्रारंभिक गोलीबारी के दौरान 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और पूर्व डीआईजी कश्मीर गुलाम मोहम्मद भट के बेटे डीएसपी हुमायूं भट वीरगति को प्राप्त हुए।

शुक्रवार को एक और जवान का पार्थिव शरीर मिला

गुरुवार सुबह एक बार फिर ऑपरेशन शुरू हुआ। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ क्षेत्र के करीब रहने वाले नागरिकों को मौके से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके साथ ही घेराबंदी की सभी परतें सख्त कर दी गई हैं, ताकि आतंकी भाग न पाएं। आतंकी छुपने के लिए घने जंगल और प्राकृतिक गुफाओं का सहारा ले रहे हैं, जिन्हें लगातार टारगेट किया जा रहा है। गुरुवार को पूरे दिन ऑपरेशन जारी रहा। इसके बाद शुक्रवार को सेना के और जवान का पार्थिव शरीर मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया, जो कि गुरुवार से लापता हो गया था।कोकरनाग में 10 से अधिक टीमों ने घेर रखा है हाइडआउट : डीजीपी

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कोकरनाग के जंगल क्षेत्र में हाइडआउट को 10 से अधिक टीमों ने घेर रखा है। यही कारण है कि आतंकवादी अभी तक वहां से निकल नहीं पाए हैं। जांबाजों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि कुछ ऑपरेशन ऐसे होते हैं, जहां पर रिस्क बड़ा होता है।इसके बावजूद आगे बढ़ने वाले लोग बहादुर होते हैं। ऐसी सूरतों में नुकसान हो जाता है। कोई टैक्टिकल एरर वाली बात नहीं है। वहीं पुलिस के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी पहाड़ों, जंगलों और गुफाओं का इस्तेमाल कर गुरिल्ला वारफेयर का टैक्टिक अपना रहे हैं, ताकि सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचा सकें। इसके लिए हमें रणनीति तैयार करनी होगी।

बारामुला मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

उधर, उत्तरी कश्मीर के बारामुला में भी शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बारामुला के उड़ी के हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस ऑपरेशन में दो दहशतगर्द ढेर कर दिए गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। अभी यहां ऑपरेशन जारी है

शुक्रवार को बारामुला में पकड़े गए थे दो आतंकी मददगार

इससे पहले शुक्रवार को बारामुला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस और और सेना की संयुक्त टीम ने यहां दो आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे। उनके पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। वहीं, मंगलवार को जम्मू संभाग के राजोरी जिले में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए। मंगलवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा गया था। इसके बाद देर रात को गोलीबारी रुक गई थी। बुधवार सुबह एक बार फिर ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। हालांकि, मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ सहित तीन घायल हुए हैं। आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, सात मैगजीन व अन्य सामान बरामद  किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.