बरसाती पानी की उचित निकासी हेतु 26 जुलाई तक सड़क किनारे नाली और स्कपर बनाये एनएच – जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया

dainik khabar

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग, गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस, पार्किंग व कूड़ा निस्तारण क्षेत्र का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड श्रीनगर, नगर पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पौड़ी बाजार में श्रीनगर-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे नाली निर्माण और स्कपरों से मलबा हटाने के निर्देश दिये। कुछ दिन पूर्व अपर चोपड़ा के निवासियों ने सड़क किनारे नाली नहीं होने की वजह से हो रही परेशानियों की शिकायत की थी। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात का पानी लोगों के घरों में नहीं जाना चाहिए और पानी से सड़क भी क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एनएच खंड के अधिकारियों को तत्काल बाजार क्षेत्र में नाली बनाने और स्कपर खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े आठ किलोमीटर क्षेत्र में होने वाला यह कार्य 26 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि तय तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता राजबीर सिंह ने कहा कि बाजार क्षेत्र में जहाँ नाली नहीं है, वहां कच्ची नालियाँ बनायी जाएंगी। कुछ स्थानों में पक्की नाली और स्कपर हैं, इनका मलबा हटा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने इसके बाद पर्यटन गृह आवास व नव निर्मित पार्किंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जीएमवीएन का निरीक्षण करते हुए कहा कि शुरुआत में चार कमरों का सुधारीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी पर्यटन की दृष्टिगत से महत्वपूर्ण स्थान है। यहां पर्यटकों की सुविधा के लिये रेस्ट हाउस का सुविधाजनक होना जरूरी है। उन्होंने गेस्ट हाउस के प्रवेश द्वार के भी सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि पार्किंग को पर्यटन विकास विभाग को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को वाहन खड़े करने की सुविधा मिल सके। उन्होंने पार्किंग को व्यवस्थित बनाने के निर्देश भी दिये।

इसके बाद जिलाधिकारी ने श्रीनगर मार्ग स्थित कूड़ा निस्तारण क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कूड़े के निस्तारण के लिये केमिकल के छिड़काव के निर्देश नगर पालिका को दिए। साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी और संयुक्त मजिस्ट्रेट को कूड़ा निस्तारण गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को मॉनिटर करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कूड़ा निस्तारण में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा किट उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, ईओ नगर पालिका पौड़ी शांति प्रसाद जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.