गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था द्वारा तीन दिवसीय गढ़ कौथिग का आगाज, मेले का शुभारंभ

dainik khabar

गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गढ़ कौथिग का विधिवत शुभारंम्भ पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत व विशिष्ठ अतिथि संयुक्त निदेशक उद्योग शिखर सक्सेना व प्रदेश प्रवक्ता भाजपा वीरेन्द्र सिंह बिष्ट रहे। मेले का शुभारंभ उत्तराखंडी रीति रीवाजों से ढ़ोल दमाउ की थाप व मश्कबीन की मधुर धुन से किया थाप पर किया गया।

मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया गया। गढ़ कौथिग के शुभारंभ में गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था की महिलाओ व बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां व हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने खुब गुदगुदाया। शुरुआत में बच्चों सरस्वती बंदना से हुई,संस्था की महिलाओं के द्वारा जय हो माता जय भवानी गढ़वाली भजन गाया गया। इस दौरान संस्था के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के कर कमलों से किया गया। तीन दिवसीय गढ़ कौथिग मेले में बलूनी अस्पताल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शुगर व बीपी की जांच के अलावा निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। जिसमे पेट रोग विशेषज्ञ डाॅ उदय शंकर बलूनी,डाॅ शिल्पा जनरल फिजिशियन,डाॅ प्रणिता दंत रोग विशेषज्ञ ने सेवाये दी।

गढ़ कौथिक के प्रथम दिवस की शांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का उद्धाटन मुख्य अतिथि वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल व विशिष्ठ अतिथि विधायक धनौल्टी प्रीतम पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने सांस्कृतिक विरासतों के लिए कौथिगों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। कार्यक्रम की सांयकालीन संध्या में प्रसिद्व लोक गायिका मीना राणा ने अपने सुमधुर आवाज से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मीना राणा के द्वारा दी गई शानदार गीतों पर संस्कृति विभाग की टीमों ने रंगारंग प्रस्तुतियों दी। साथ ही हास्य कलाकार सन्दीप छिलबट ने जमकर स्रोताओं का मंनोरंजन किया। मेले के दौरान लोगों ने पहाड़ी उत्पादों की जमकर खरीदारी की व उत्तराखंडी खान पान कछमोली भात,रोट अरसे, आदि का जमकर आनंन्द लिया।

इस दौरान भ्रातृ मण्डल संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल,मुख्य संरक्षक कर्नल से.नि. एच.एम. बर्थवाल,महासचिव जयपाल सिंह रावत,मेलाधिकारी सु.मेजर बादर सिंह रावत,उपाध्यक्ष आर.पी. चमोली,सुषमा सजवाण, पूर्व अध्यक्ष रधुनंदन सिंह रावत, पूर्व महासचिव आर सीएस रावत,राजू फस्वार्ण, पार्षद राजेश परमार,सचिव दीपक नेगी,उमराव सिंह गुसांई,कोषाध्यक्ष बी़.पी बर्थवाल,सह-मेलाधिकारी अशोक सुन्दरियाल,सह कोषाध्यक्ष जितेन्द्र खंतवाल,सह सांस्कृतिक सचिव रंजन नौटियाल,संगठन मंत्री डी़.पी. बडोनी,जन सम्पर्क अधिकारी सुबोध नौटियाल लेखा परीक्षक बाचस्पिति विडालिया,प्रेस सचिव आलम सिंह भण्डारी,भानु प्रकाश नेगी,अभिषेक परमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन विश्व भास्कर मैन्दोला व यशवंती थपलियाल के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.