गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव मेला 10 सितंबर को गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड (शहीद जसवंत सिंह) में आयोजित किया जाएगा। जिसमें नेपाल के गायक व अभिनेत्री भी शिरकत करेंगी।
छह अगस्त को गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के सभागार में मेला अध्यक्ष ज्योती कोटिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मेले को सफल बनाने के लिएतीज समिति ने कई निर्णय लिए। साथ ही मेला के प्रचार-प्रसार के लिए टीम का गठन किया गया। तीज उत्सव मेला के लिए प्रतिभागियों के चयन के लिए 15 अगस्त से आडिशन लिए जाएंगे।
मेले में तीज सुंदरी, तीज प्रिंसेस के अलावा नेपाली गायिका ऋतु कंडेल व अभिनेत्री नीतू कोईराला आकर्षण का केंद्र रहेंगी। बैठक में संरक्षक सूर्य बिक्रम शाही व गोदावरी थापा, संयोजक उपासना थापा, संस्था अध्यक्ष कमला थापा, सचिव पूजा सुब्बा, सह सचिव प्रभा शाह, कोषाध्यक्ष मीनू क्षेत्री आदि मौजूद रहे।















Leave a Reply