दीपावली के बाद उत्तराखंड में हवा की गुणवत्ता में सुधार, टिहरी का AQI सबसे बेहतर

dainik khabar

उत्तराखंड में दीपावली के त्योहार के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। 23 अक्तूबर की स्थिति के अनुसार, राज्य के विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता इंडेक्स (AQI) की स्थिति इस प्रकार रही।

हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और हरिद्वार मध्यम श्रेणी में रहे

हल्द्वानी: 117 AQI

काशीपुर: 122 AQI

रुद्रपुर: 134 AQI

हरिद्वार: 137 AQI

तीन जगहों पर संतोषजनक श्रेणी में हवा रही, जिसमें टिहरी सबसे बेहतर स्थिति में रहा

टिहरी: 46 AQI (अच्छी श्रेणी)

नैनीताल: 82 AQI (संतोषजनक)

देहरादून में औसत AQI: 98 (संतोषजनक)

ऋषिकेश में औसत AQI: 88 (संतोषजनक)

विशेषज्ञों के अनुसार, दीपावली के दौरान फैली धुंध और प्रदूषण के बाद अब हवा में सुधार देखा जा रहा है, लेकिन मध्यम श्रेणी वाले शहरों में लोग अभी भी मास्क और सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.