केदारनाथ धाम में अब मौसम बदल गया है। नवरात्र से शुरू हुआ बर्फबारी का दौर अब लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर से केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम के साथ ही तुंगनाथ मद्दमहेश्वर धाम में भी बर्फबारी हुई जिससे यहां का तापमान माइनस से नीचे आ गया है। इस बर्फबारी में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।